जिला स्तरीय खेल गतिविधियों की तैयारियों का निरीक्षण किया डीसी सचिन गुप्ता ने

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर पर 29 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेल गतिविधियों की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला स्तरीय खेल गतिविधियों का शुभारंभ 29 अगस्त शुक्रवार को खेल परिसर स्थित हॉकी ग्राउंड से होगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ खेल गतिविधियों के आयोजन स्थलों के निरीक्षण के दौरान कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को जिला स्तरीय खेल गतिविधियों के सुचारू आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला खेल अधिकारी नोडल अधिकारी के साथ तालमेल कर सभी संबंधित तैयारियां पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में लडक़े व लड़कियों के लिए सायं साढे 3 बजे हॉकी, जूडो, बॉक्सिंग, कबड्डी, साइकिलिंग, हैंडबॉल एवं वॉलीबॉल की खेल प्रतियोगिताएं होंगी।
उपायुक्त ने प्रतिभागियों की सुरक्षा के साथ-साथ पार्किंग, यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, खेल परिसर की साफ-सफाई तथा पर्याप्त संख्या में अस्थाई मोबाइल शौचालय उपलब्ध करवाने, पेयजल के पुख्ता प्रबंध, सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरित करवाने, जीवन रक्षक उपकरणों से युक्त एम्बूलेंस, डॉक्टरों की टीम व पैरामेडिकल स्टॉफ सहित फिजियोथैरेपिस्ट तैनात किए जाने, निर्बाध बिजली आपूर्ति सप्लाई किए जाने के निर्देश दिए। इन खेल गतिविधियों का लाइव टेलीकास्ट करवाया जाएगा।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रमेशचंद्र, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, खेल विभाग के उपनिदेशक सुरजीत नरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, जिला खेल अधिकारी अनूप सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।