डीसी सचिन गुप्ता ने केन्द्रीय विद्यालय में किया व्यावसायिक लैब का उद्घाटन

डीसी सचिन गुप्ता ने केन्द्रीय विद्यालय में किया व्यावसायिक लैब का उद्घाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री योजना के तहत केन्द्रीय विद्यालय, रोहतक में नव निर्मित व्यावसायिक (वोकेशनल) लैब का वर्चुअली उद्घाटन किया। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने इस समारोह में शिरकत की तथा विद्यार्थियों व स्टाफ के साथ संवाद किया। यह कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालयों में स्थापित की गई 182 व्यावसायिक लैब के पैन-इंडिया वर्चुअल उद्घाटन का हिस्सा था।

 

उपायुक्त ने स्थानीय स्तर पर व्यवसायिक लैब का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑफलाइन मोड में किया गया। इस दौरान उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत व्यावसायिक लैब की स्थापना से स्कूली शिक्षा में कौशल आधारित एवं अनुभवात्मक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर पर ही व्यावसायिक कौशल सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी।

 

उपायुक्त ने दौरान फीता काटकर लैब का उद्घाटन किया। इसके साथ ही व्यावसायिक लैब की सुविधाओं व उद्देश्यों पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई तथा विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे प्रायोगिक कार्यों का प्रदर्शन किया गया। ये व्यावसायिक लैब भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुसार विकसित की गई है।

उपायुक्त ने विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें इस लैब का अधिक से अधिक लाभ उठाने तथा पढ़ाई के साथ-साथ कौशल आधारित शिक्षा अपनाने के लिए प्रेरित किया।

 

समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या परमजीत कौर ने की। प्रदर्शनी में रिवर्स ऑस्मोसिस साइकिल, पोर्टी व्हील, रेफ्रिजरेशन साइकिल सिम्युलेटर, हैंडलूम वीविंग ट्रेनिंग किट, गार्डनिंग टूल्स, इलेक्ट्रिकल टूल्स, कारपेंटरी टूल्स तथा रोबोटिक किट विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।