उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जन शिकायत पोर्टलों की लंबित शिकायतों का रविवार तक निपटारा करवाने के निर्देश दिए

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जन शिकायत पोर्टलों की लंबित शिकायतों का रविवार तक निपटारा करवाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर, जनसंवाद, सीएम विंडो, सीपीग्राम एवं एसएमजीटी की लंबित शिकायतों का रविवार तक निपटारा करवाना सुनिश्चित करें। संबंधित विभाग शनिवार व रविवार को लंबित और रि-ओपन हुई शिकायतों के निपटारे की आवश्यक कार्रवाई करवाये।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा के दौरान विभिन्न शिकायत पोर्टलों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए प्रकोष्ठ के अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में विकास कार्यों से संबंधित मांग भी प्राप्त हो रही है, जिनके लिए पोर्टल पर अलग से व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई का कार्य दुरुस्त कर दिया गया है।


उपायुक्त ने जन शिकायत पोर्टलों की शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए विभाग अनुसार अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शनिवार व रविवार को संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर इन शिकायतों का निपटारा करवायेंगे। उन्होंने सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपीग्राम तथा एसएमजीटी पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों के निपटारे के साथ-साथ रिपोर्ट भी अपलोड करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को इन सभी जन शिकायत पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी इस बैठक में सभी पोर्टलों पर लंबित शिकायतों की जानकारी तथा विवरण लेकर पहुंचे। इस दौरान एडीसी नरेंद्र कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल, रोहतक के तहसीलदार यशपाल शर्मा, महम के तहसीलदार रवि, कृषि उप निदेशक डॉ. सुरेंद्र मलिक सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।