उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की शिकायतों का मौके पर निपटारा करवाने के निर्देश दिए
शहर में जलभराव के स्थायी समाधान के भी निर्देश दिए।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी आईडी व प्रॉपर्टी टैक्स तथा क्रिड द्वारा परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों का समाधान शिविर के दौरान ही निपटारा करवाया जाए। इसके लिए नगर निगम व क्रिड द्वारा एक-एक ऑपरेटर समाधान शिविर में ही तैनात किया जाए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल व जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक नागरिक की शिकायत का समाधान शिविर के दौरान ही निपटारा करने के प्रयास किए जाए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज सिंह व कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार से शहर में जलभराव के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें तुरंत जल निकासी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में स्थायी रूप से जलभराव के क्षेत्रों की पहचान कर उनके स्थायी समाधान किया जाए ताकि लोगों को बारिश के मौसम के दौरान असुविधा न हो। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को शिविर की सफाई से संबंधित शिकायत का यथाशीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग, राजस्व, पुलिस, नगर निगम, परिवार पहचान पत्र, स्वास्थ्य विभाग आदि से संबंधित विभागों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारियों को मौके पर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।