डीसी सचिन गुप्ता ने समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के यथाशीघ्र उचित निपटारे के निर्देश दिए

डीसी सचिन गुप्ता ने समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के यथाशीघ्र उचित निपटारे के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का तुरंत उचित समाधान करें।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि समाधान शिविर में एक बार शिकायत देने पर ही नागरिकों की शिकायतों का समाधान हो जाए।

 
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के आधार पर विभिन्न योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक साधारण कागज पर अपनी समस्या को हाथ से लिखकर लाए। जिला प्रशासन द्वारा ऐसी शिकायत पर पूरी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों को अपनी शिकायत को कंप्यूटर से टाईप करवाकर लाने की आवश्यकता नहीं है। लिखने में असमर्थ नागरिकों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में शिकायत लिखवाने के प्रबंध किए गए हैं। नगर निगम तथा क्रीड से संबंधित विवरण में संशोधन आदि से संबंधित कार्य मौके पर ही संबंधित विभागों के डाटा एंट्री ऑपरेटर कर रहे हैं।

 
इस दौरान नगर निगम के डीएमसी जितेंद्र सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गोदारा, एलडीएम महाबीर प्रसाद, जिला कल्याण अधिकारी रेणु सिसौदिया, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुन्दर सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।