उपायुक्त सचिन गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए
विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा एचएसआईआईडीसी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 23 अक्टूबर को अपने कार्यालय में शिविर आयोजित कर उद्योग संचालकों के लंबित कार्यों व समस्याओं का मौके पर निपटारा करवायें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला के औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर चारों औद्योगिक क्षेत्रों में समस्याएं व शिकायतों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को इनके निपटारे बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनाधिकृत औद्योगिक इकाइयों को नियमित करने के लिए नीति तैयार की गई है तथा पोर्टल विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों को कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को कुताना आईएमटी में सही कार्य न करवाने वाले ठेकेदार की सिक्योरिटी राशि जब्त करने तथा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मौजूद विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं साझा की। जिला प्रशासन द्वारा आईएमटी तक यातायात के लिए 3 बसें शुरू की गई है। उपायुक्त ने आईएमटी में डिस्पेंसरी शुरू करने, सुरक्षा की दृष्टि से औद्योगिक यूनिटों के क्षेत्र के प्रवेश व निकासी द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस पीसीआर की गश्त बढ़ाने, स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करवाने, सडक़ों की मुरम्मत व साफ-सफाई के प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूएचबीवीएन के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की समस्या का हल करवाने तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रबंध करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य, डीआरओ प्रमोद चहल, उप सिविल सर्जन डॉ. सत्यवान, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश कुमार, एचएसआईआईडीसी के प्रबंधक संदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा के अलावा रोहतक आईडीसी इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके खटोड़ व अन्य एसोसिएशनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Girish Saini 

