उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए
स्वच्छता अभियान का फीडबैक लिया।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छता अभियान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किए गए अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। अधिकारियों ने बताया कि अभियान मजबूती के साथ चलाए जा रहा है तथा सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत स्वच्छता, सडक़, सीवर, पेयजल व बरसाती पानी की निकासी के बारे में नोडल अधिकारियों के माध्यम से एक सर्वे भी हो रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि नोडल अधिकारियों के समक्ष जो-जो समस्याएं आ रही है उनके समाधान के तुरंत कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए कार्य योजना भी तैयार करें। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी सडक़, कचरा व सीवर के कार्यों के लिए अल्पावधि के टेंडर लगाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी सडक़ों से संबंधित सभी कार्य पूर्ण कराकर शहर को सुंदर बनाए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी वाईवीआर शशि शेखर, विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, सचिव आरटीए विरेंद्र सिंह ढुल, चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद थे।
Girish Saini 


