उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के फसल विविधीकरण के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्हें फसल विविधीकरण अपनाने बारे प्रोत्साहित करें। किसानों को लो हैंगिंग फ्रूट्स के अलावा तेल वाली फसलों का उत्पादन करने के लिए जागरूक करें। अधिकारी किसानों को इंटरप्रेन्योर बनाएं ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, सहकारी समितियां, बैंकर्स आदि से संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी एक टीम के रूप में कार्य करें ताकि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके । उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को तेल वाली फसलों व बागवानी फसलों के बीज इत्यादि उपलब्ध करवाने में मदद की जाए तथा किसानों को जल संरक्षण के बारे में भी जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को किसान उत्पादक संगठनों को बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, डीडीपीओ राजपाल चहल, कृषि उप निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मदनलाल, एलडीएम महाबीर प्रसाद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व प्रगतिशील किसान भी मौजूद रहे।