उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविर में आने वाली सभी शिकायतों के उचित निपटारे के निर्देश दिए

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविर में आने वाली सभी शिकायतों के उचित निपटारे के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की उचित शिकायत का यथासंभव शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को बार-बार न आना पड़े।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल, नगर निगम के डीएमसी जितेंद्र कुमार के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि नागरिक समाधान शिविर में अपनी शिकायतों के निपटारे की उम्मीद लेकर आते हैं। इसलिए अधिकारी नागरिकों की उचित शिकायतों का अति शीघ्र निपटारा करें ताकि उन्हें बार-बार चक्कर न लगाने पड़े।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार नागरिकों की प्रत्येक शिकायत/समस्या का तुरंत निपटारा करने के उद्देश्य से हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह-10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों की हर शिकायत का यथासंभव समाधान किया जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शिकायतकर्ताओं की वार्षिक आय की भौतिक जांच करवाई जाएगी औऱ इस जांच के आधार पर ही परिवार पहचान पत्र में दर्ज वार्षिक आय में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्रिड, नगर निगम, यूएचबीवीएन, राजस्व, विकास एवं पंचायत, स्वास्थ्य, एचएसवीपी, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पीजीआई से संबंधित प्राप्त शिकायतों का शीघ्र उचित निपटारा करें।

इस दौरान सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार, यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, परिवहन विभाग के यातायात प्रबंधक नवीन कुमार, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतपाल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी/नोडल अधिकारी मौजूद रहे।