डीसी सचिन गुप्ता ने कैंसर जागरूकता वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी

कहा, स्वस्थ जीवन शैली से मृत्यु दर कम होगी।

डीसी सचिन गुप्ता ने कैंसर जागरूकता वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी

रोहतक, गिरीश सैनी। कैंसर की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने, समय पर जांच और उचित चिकित्सा को लेकर रविवार सुबह देवी लाल पार्क से एक कैंसर जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसे उपायुक्त सचिन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी प्रतिभागियों के साथ पैदल चलकर नागरिकों से संवाद किया और उन्हें स्वस्थ एवं निवारक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि कैंसर आज भी एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बना हुआ है। यह केवल एक चिकित्सीय समस्या ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक समस्या भी है, जिसके लिए निरंतर जागरूकता और व्यवहार में बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नियमित जांच के माध्यम से शीघ्र निदान, समय पर चिकित्सकीय परामर्श तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है और उपचार के बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

 

उपायुक्त ने कहा कि निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए सामुदायिक सहभागिता और सामूहिक जिम्मेदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवारों, कार्यस्थलों और पड़ोस में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाएं, क्योंकि जागरूक समाज ही समय पर जांच सुनिश्चित कर सकता है। इस वॉकथॉन में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों को कैंसर की रोकथाम, जीवनशैली में सुधार, जोखिम कारकों तथा प्रारंभिक जांच के महत्व से संबंधित जानकारी भी दी गई।