उपायुक्त सचिन गुप्ता ने नागरिकों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिले वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी नागरिकों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।
उपायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2025 में जिला के नागरिकों के सहयोग से प्रशासन ने विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शहर के सौंदर्यीकरण और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2026 में भी सभी नागरिक इसी तरह प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे। उपायुक्त ने जिले वासियों का आह्वान किया है कि वे आपसी भाईचारे, सद्भाव और जिम्मेदारी की भावना के साथ नए वर्ष का स्वागत करें तथा रोहतक को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
Girish Saini 

