डीसी सचिन गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए लाभपत्र

डीसी सचिन गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए लाभपत्र

रोहतक, गिरीश सैनी। सेवा पखवाड़ा के तहत उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पत्र वितरित किए।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने लाभ पत्र वितरण समारोह में कहा कि सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का सीधा लाभ लाभार्थियों को सुनिश्चित किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मौके पर वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के नए लाभार्थियों को पेंशन लाभ पत्र वितरित करवाए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री अंतरजातीय सामाजिक समरसता विवाह शगुन योजना के तहत नवविाहित जोड़ों को एफडी भी वितरित की। घुमंतू जाति के व्यक्तियों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आयोजित शिविर में 100 व्यक्तियों ने आवेदन किया।

उपायुक्त ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण व अंत्योदय विभाग द्वारा वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के 1103 लाभार्थियों को 5 करोड़ 83 लाख 33 हजार रुपए, मुख्यमंत्री अंतरजातीय सामाजिक समरसता विवाह शगुन योजना के तहत 45 लाभार्थियों को एक करोड़ 12 लाख 50 हजार (नवविवाहित जोड़ों को एफडी वितरित) एवं डॉ. बीआर अंबेडकर संशोधित छात्रवृति योजना के तहत 435 लाभार्थियों को 34 लाख 80 हजार रुपए की राशि का लाभ प्रदान किया है। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा उपरोक्त योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।