डीसी सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए

डीसी सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का शीघ्र उचित निपटारा करें। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ के माध्यम से समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली निरंतर निगरानी की जाती है तथा प्रत्येक शुक्रवार को शिकायतों के निपटारे की समीक्षा भी की जाती है।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने एडीसी एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार, एएसपी प्रतीक अग्रावल, नगराधीश अंकित कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल के साथ समाधान शिविरों की समीक्षा बैठक के दौरान शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए कहा कि समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लम्बित शिकायतों का यथा शीघ्र उचित निपटारा करें। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान विकास एवं पंचायत, क्रीड, जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान यूएचबीवीएन की अधीक्षक अभियंता सीमा नारा, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण मुंजाल एवं हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, उप जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी एवं राजबाला सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।