30 सितंबर तक पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए डीसी सचिन गुप्ता ने

पेयजल शिकायतों के समाधान के लिए जल घर व कॉलोनी वाइज नोडल अधिकारी नियुक्त।

30 सितंबर तक पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए डीसी सचिन गुप्ता ने

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का समाधान 30 सितंबर तक करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कैंप कार्यालय में पेयजल आपूर्ति को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिस भी क्षेत्र से गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत मिल रही है, वहां पर तुरंत प्रभाव से जांच टीम पहुंचकर जांच कर रही है। मिलावट पाये जाने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जा रहा है। अगर किसी क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत है तो संबंधित क्षेत्र के नागरिक जिला केमिस्ट के मोबाइल नंबर 89013-88358 पर संपर्क कर सकते है।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि लोगों को स्वच्छ एवं समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, इसलिए आपूर्ति से संबंधित शिकायत मिलने पर उसका तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने बताया कि पेयजल से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए क्षेत्र वाइज नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं और आपूर्ति का समय भी निर्धारित किया गया है।

डीएलएफ कॉलोनी, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सुभाष नगर, खोखरा कोट एरिया, प्रेम नगर, शास्त्री नगर, जाट कॉलेज एरिया, आर्य नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मॉडल टाउन, तिलक नगर, शीला बाईपास, सनसिटी, अशोक कॉलोनी नजदीक गोहाना अड्डा व गांधी कैंप के लिए मयंक (94162-01962) व भूदेव (90531-68910) को नोडल प्रभारी बनाया गया है। डीएलएफ कॉलोनी के पार्ट 1 पार्ट 2 में क्रमश: प्रात: 5 बजे व प्रात: 9 बजे, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सुभाष नगर के लिए प्रातः: 5 बजे, खोखरा कोट एरिया व प्रेम नगर क्षेत्र के लिए क्रमशः प्रातः 6:30 व 7 बजे, शास्त्री नगर व जाट कॉलेज एरिया के लिए प्रातः 2:45 व 5 बजे, आर्य नगर क्षेत्र के लिए प्रात: 9 बजे व मॉडल टाउन क्षेत्र के लिए प्रात: 5 बजे, तिलक नगर व शीला बाईपास क्षेत्र के लिए क्रमश: प्रात: 4:30 व 5 बजे तथा अशोका कॉलोनी व गांधी कैंप के लिए क्रमशः: प्रातः: 9 व प्रात: 5 बजे जलापूर्ति होगी।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि समूचे नगर के एरिया को चार जल घरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल घर नंबर एक के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी के लोग ऑपरेटर इंचार्ज राजबीर भारद्वाज के मोबाइल नंबर 99917-15764, डेयरी मोहल्ला बूस्टिंग स्टेशन के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों के नागरिक ऑपरेटर इंचार्ज अमन के मोबाइल नंबर 93067-71006, जुलाहा चौक बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज जगदीश के मोबाइल नंबर 94161-10540, प्रधाना मोहल्ला बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज राजकुमार के मोबाइल नंबर 99923-09030 गोहाना अड्डा बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज राज सिंह के मोबाइल नंबर 64676-04345, प्रेम नगर बुस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज नितिन के मोबाइल नंबर 79883-66801 तथा मातूराम कम्युनिटी सेंटर बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज बृजपाल के मोबाइल नंबर 92534-45541 पर संपर्क कर सकते हैं।

जल घर नंबर दो के इंचार्ज मयंक के मोबाइल नंबर 94162-01962, शुगर मिल कॉलोनी बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज राहुल शर्मा व सुरेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर क्रमश: 90505-01681 व 99920-09023, आईटीआई बुस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज मनोज कुमार व सतीश के मोबाइल नंबर क्रमश: 99925-23780 व 95404-32086, एचएसआईडीसी बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज राजपाल व जयवीर के मोबाइल नंबर 94661-32572 व 98127-19292, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज महेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 98026-00664, जय भगवान के मोबाइल नंबर 99922-81739, सतीश के मोबाइल नंबर 98125-39059 व रामविलास के मोबाइल नंबर 89887-73535 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार से ओल्ड बस स्टैंड बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज अजमेर व दीपांशु के मोबाइल नंबर क्रमश: 95889-01609 व 93063-56480, इंदिरा कॉलोनी बूस्टिंग स्टेशन के ऑपरेटर इंचार्ज सिकंदर के मोबाइल नंबर 99923-82981, तीसरे जल घर के ऑपरेटर इंचार्ज देवेंद्र के मोबाइल नंबर 72061-74950, सीआर स्टेडियम बूस्टिंग स्टेशन के लिए प्रवीण, सचिन व धर्मवीर के मोबाइल नंबर क्रमश: 78769-29298, 70826-47796 व 96710-41282, सिटी पार्क बूस्टिंग स्टेशन के लिए ऑपरेटर इंचार्ज सचिन सैनी के मोबाइल नंबर 90349-04262 तथा हैफेड बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज विनोद व वीरमति के मोबाइल नंबर 90507-89160 व 98961-9051, टीबी हॉस्पिटल बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज सोमदत्त के मोबाइल नंबर 99913-67650, राम जोहड़ी बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज रमेश तथा जींद चौक बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज दिलबाग के मोबाइल नंबर क्रमश: 72067-11535 व 90508-03522, गोकर्ण बूस्टिंग स्टेशन के इंचार्ज राजू के मोबाइल नंबर 90173-71747, देव कॉलोनी के जल घर के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों के नागरिक इंचार्ज भूदेव के मोबाइल नंबर 90531-68910 पर संपर्क कर सकते हैं।