उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र उचित समाधान करने के निर्देश दिए

समाधान प्रकोष्ठ द्वारा शिकायतों के निपटारे की समीक्षा।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र उचित समाधान करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला में समाधान शिविर के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य दिवसों में नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है। जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आमजन की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा करवाया जा रहा है।

उपायुक्त सचिन गुप्ता समाधान शिविर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। समाधान प्रकोष्ठ की ओर से प्रशासनिक सचिव शेखर विद्यार्थी ने समाधान शिविरों की शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता की प्रशंसा की। उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन नागरिकों की सुनवाई कर रहे हैं। 

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों का यथाशीघ्र उचित समाधान करें। उन्होंने समीक्षा बैठक में उपस्थित भाजपा प्रतिनिधि से कहा कि वे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में कार्यकर्ताओं को तैनात करें। जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक उच्चाधिकारियों को नगर निगम के वार्डों में स्वच्छता की निगरानी के लिए वार्ड अलॉट किए गए हैं। इस अभियान के दौरान सडक़ों, पेयजल, स्टॉर्म वाटर, स्ट्रीट लाईटों एवं स्वच्छता विषयों पर कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, एएसपी प्रतीक अग्रवाल, नगराधीश अंकित कुमार, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल, कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, रोहतक के बीडीपीओ रोहताश, एलडीएम महाबीर प्रसाद, हाइड्रोलॉजिस्ट दलबीर राणा, जिला कल्याण अधिकारी रेणु सिसौदिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।