उपायुक्त सचिन गुप्ता ने दिए हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सभी प्रबंध करवाने के निर्देश

रोहतक में 3 से 7 नवंबर तक होंगे लडक़े व लड़कियों के मुकाबले।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने दिए हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सभी प्रबंध करवाने के निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा रोहतक में 3 से 7 नवंबर तक आयोजित करवाई जा रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण करवाएं। एसोसिएशन द्वारा 2 से 8 नवंबर तक प्रदेशभर में राज्य स्तरीय हरियाणा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 2 नवंबर को गुरुग्राम से किया जाएगा।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवाई जा रही प्रतियोगिताओं की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु से प्रतियोगिताओं के आयोजन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की तथा एसोसिएशन द्वारा किया जाने वाले प्रबंधों की जानकारी ली। रोहतक में 3 नवंबर से 7 नवंबर तक स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम स्थित एनवीए बॉक्सिंग हॉल में होने वाली लडक़े व लड़कियों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 320 खिलाड़ी भाग लेंगे।

 

उपायुक्त ने खेल विभाग व साई अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिभागियों के ठहरने, यातायात, सुरक्षा एवं खाने-पीने के पुख्ता प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें ताकि खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान हरियाणा बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव ओमबीर हुड्डा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, खेल विभाग की उपनिदेशक सुनीता खत्री, जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह, बॉक्सिंग कोच नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।