उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की शिकायतों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविरों की शिकायतों के जल्द निपटारे के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविरों में प्राप्त हर शिकायत का यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को तुरंत राहत मिल सके। प्रदेश सरकार द्वारा समाधान शिविरों में शिकायतों के निपटारे की निरंतर वर्चुअली समीक्षा की जा रही है।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने समाधान शिविर में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार सप्ताह के हर सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन समाधान शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर प्राप्त होने वाली हर शिकायत का तुरंत निदान कर रहे है।

 

समाधान शिविर में महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर व नगराधीश अंकित कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे निर्देश दिए। इस दौरान एडीसी नरेंद्र कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, डीएसपी दलीप सिंह, डीएमसी जितेंद्र सिंह, डीडीपीओ राजपाल चहल, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।