उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं के 360 डिग्री सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए
अब एसएमएस से मिलेगी टीकाकरण की आगामी खुराक की जानकारी।
स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किए 10 फ्लैगशिप कार्यक्रम।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि रोहतक जिला निवारक एवं डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में नए मानक स्थापित कर रहा है। ई-स्वास्थ्य रोहतक से लेकर निरोगी रोहतक तक हर पहल हमारे स्वस्थ, जागरूक और सशक्त समाज के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करती है। उन्होंने कहा कि हम उपचार से स्वास्थ्य आश्वासन की ओर बढ़ रहे हैं, जहां हर नागरिक को गरिमा और जवाबदेही के साथ स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं आयुष्मान भारत के तहत लागू की जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व नवाचार अभियानों की प्रगति का विस्तारपूर्वक मूल्यांकन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह 360 डिग्री हेल्थ रिव्यू आयोजित कर सभी स्वास्थ्य संकेतकों की निगरानी की जाएगी। विभाग द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन 8295474838 शुरू की गई है, जिस पर कोई भी नागरिक सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक टीम से संपर्क कर सकता है। संपर्क करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के 360 डिग्री सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए। विभाग द्वारा 10 फ्लैगशिप कार्यक्रम शुरू किए गए है। इन कार्यक्रमों में ई-स्वास्थ्य रोहतक - हर नागरिक के लिए डिजिटल स्वास्थ्य के तहत एबीएचए (हेल्थ आईडी) कवरेज जिले की 68 प्रतिशत आबादी तक पहुंच गई है। पीएचसी स्तर के टेली-मेडिसिन सेंटर अब पीजीआईएमएस रोहतक से विशेषज्ञ परामर्श के लिए जुड़े हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जनवरी 2026 तक 100 प्रतिशत आभा लिंकिंग तथा दिसंबर 2025 तक सभी ब्लॉकों में डिजिटल डैशबोर्ड चालू किए जाएं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि शुरू किए गए कार्यक्रम मां शक्ति मिशन - मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के तहत एएनसी पंजीकरण एवं उच्च जोखिम गर्भधारण प्रबंधन के लिए आशा डैशबोर्ड प्रणाली लागू की गई है। जेएसएसके के तहत सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को मातृत्व देखभाल किट प्रदान की जा रही है। दिसंबर 2025 में सभी खंडों में चाइल्ड हेल्थ उत्सव एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग ड्राइव आयोजित की जाएगी। अन्य कार्यक्रम सुरक्षित बचपन-स्मार्ट टीकाकरण एवं बाल स्वास्थ्य के तहत यूविन पोर्टल व क्यूआर-कोडेड ई-कार्ड के माध्यम से रीयल-टाइम टीकाकरण ट्रैकिंग की जा रही है। अभिभावकों को एसएमएस अलर्ट द्वारा अगली खुराक की जानकारी दी जाती है। उन्होंने दिसंबर 2025 तक विशेष अभियान चलाकर सभी छूटे/ड्रॉपआउट बच्चों को शामिल किए जाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि विभाग के चौथे कार्यक्रम मिशन एनीमिया मुक्त रोहतक आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के सहयोग से 70 हजार से अधिक किशोरियों की एनीमिया जांच (अप्रैल-सितंबर 2025) की जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिए कि वीएचएनडी के दौरान एसएचजी द्वारा पोषण सत्र शामिल किए जाएं और दिसंबर माह में आईएफए अनुपालन अभियान चलाया जाए। निरोगी रोहतक - जीवन शैली एवं एनसीडी नियंत्रण के तहत लक्षित जनसंख्या के 52 प्रतिशत की स्क्रीनिंग पूरी तथा गांव-स्तर पर पखवाड़े में निरोगी शिविर आयोजित किये जाये। सरकारी स्कूलों में फिट स्कूल एवं योगा फॉर हेल्थ पहल शुरू की गई है। प्रत्येक खंड में प्रति माह दो शिविर तथा प्रत्येक शिविर में कैंसर स्क्रीनिंग व परामर्श सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए। विभाग की अन्य पहल मन सारथी - मानसिक स्वास्थ्य एवं वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूलों व पीएचसी में वेलनेस कॉर्नर सक्रिय किए गए तथा टेली-साइकाइट्री परामर्श डीएमएचपी के तहत जारी किए गए। मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति के लिए जिला हेल्पलाइन सक्रिय की गई है। स्वास्थ्य साथी - सामुदायिक स्वास्थ्य स्वयंसेवक के अंतर्गत गांव-स्तर पर स्वास्थ्य मित्र जैसे डेंगू निगरानी, टीबी जागरूकता एवं मातृ अनुवर्ती कार्य में सहयोगी नियुक्त किए गए है।
विभाग की नई पहल क्लीन हॉस्पिटल - ग्रीन हॉस्पिटल मिशन के तहत 35 सभी संस्थाओं में बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के लिए एचएसपीसीबी द्वारा अधिकृत, बारकोड ट्रैकिंग लागू किया गया। सीएचसी महम, सीएचसी सांपला एवं पीएचसी कलानौर में सौर ऊर्जा प्रणाली व हर्बल गार्डन स्थापित किए गए। विभाग की नई पहल स्वास्थ्य वाहिनी के तहत महिलाओं के निवारक स्वास्थ्य एवं प्रारंभिक जांच के लिए 35 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में स्तन कैंसर की प्रारंभिक जांच के लिए मोबाइल वैन पहल आरंभ की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में दिसंबर 2025 तक महिला शिक्षिकाएं, फ्रंटलाइन वर्कर और सरकारी कर्मचारी शामिल किए जाएं।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान भारत मॉनिटरिंग अभियान के तहत रोहतक में 5.61 लाख लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है तथा 5.15 लाख गोल्डन कार्ड जारी किए गए है, जिनके 180 करोड़ के क्लेम निपटान (73 अस्पतालों में) किए गए है। उन्होंने पीएम-जय क्लेम, एबीएचए लिंकिंग और बीपीएचयू प्रगति की मासिक समीक्षा के निर्देश दिए।
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने कहा कि प्रगति से अवगत कराया। बैठक में (स्वास्थ्य परियोजनाओं के नोडल अधिकारी) नगराधीश अंकित कुमार, सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र, कार्यक्रम अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, पीजीआईएमएस रोहतक, महिला एवं बाल विकास, जनस्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, नगर निकायों तथा साझेदार एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Girish Saini 

