कचरे को उठान को लेकर बारिश में किया डीसी सचिन गुप्ता ने औचक निरीक्षण
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि अधिकारी स्वच्छता अभियान के तहत कचरे का तुरंत उठान सुनिश्चित करवाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शहर में कोई भी व्यक्ति कचरा इधर-उधर न डालें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वच्छता अभियान के तहत शहर में साफ-सफाई की निरंतर निगरानी करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा व अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार के साथ शहर में कचरा उठान व साफ-सफाई का औचक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में कचरे का तुरंत उठान सुनिश्चित करें, ताकि शहर को सुंदर व साफ-सुथरा बनाया जा सके। दिन भर चली बारिश के बीच उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थानीय अप्पू घर डिस्पोजल, जिला विकास भवन के पीछे, भिवानी स्टैंड व दिल्ली रोड का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे स्वच्छता के कार्य को प्राथमिकता दें।