उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किया फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन का आह्वान
रोहतक जिले में अब तक 28291.28 मीट्रिक टन धान व 5609.30 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला की मंडियों में अब तक 28291.28 मीट्रिक टन धान तथा 5609.30 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की गई है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी फसलों को अच्छी तरह साफ करके एवं सुखाकर मंडियों में लाएं ताकि फसल बिक्री में सुविधा हो। उपायुक्त ने कहा कि किसान फसलों के अवशेषों को आग न लगाएं बल्कि उसका उचित प्रबंधन करें। फसल अवशेष जलाने वालों के विरुद्ध तीन तरह की कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि अब तक रोहतक मंडी में 18358.48 मीट्रिक टन, महम मंडी में 6938.2 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में 2994.6 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। वहीं, अब तक कलानौर मंडी में 3544.20 मीट्रिक टन, महम मंडी में 1123.7 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में 941.4 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार पराली न जलाने वाले किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत प्रति एकड़ 1200 रुपए की प्रोत्साहन राशि दे रही है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को पराली को जलाने के बजाय उसके उचित प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे पर्यावरण की रक्षा हो सके। वहीं, फसल अवशेष जलाने वाले किसानों पर पर तीन तरह की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें एफआईआर दर्ज करवाना, 5 हजार से 30 हजार रुपये तक का जुर्माना व मेरी फसल मेरा ब्यौरा में रेड एन्ट्री करने का प्रावधान हैं।
Girish Saini 

