कचरा उठान के कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक को सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने में नागरिकों से सहयोग का किया आह्वान।

कचरा उठान के कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि जन सहभागिता से रोहतक को सबसे सुंदर व स्वच्छ शहर बनाया जाएगा। उपायुक्त ने रविवार सुबह शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर कचरा उठान कार्यों का  निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्र में रोजाना इस प्रकार से औचक निरीक्षण किया जाएगा।


उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि यद्यपि नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कार्य किया जा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग स्वच्छता में रहेगा। उन्होंने कहा कि महम, सांपला व कलानौर नगर पालिकाओं क्षेत्र में भी इसी प्रकार के कार्य किए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि नगर व जिला को स्वच्छ सुंदर बनाने की रुचि रखने वाले नागरिकों को भी प्रशासन के साथ सहभागिता करनी चाहिए।


डीसी सचिन गुप्ता ने कचरा उठान कार्यों को लेकर पुरानी आईटीआई, झज्जर चुंगी, रुपया चौक, सुनारिया चौक, काठमंडी, पुराना बस स्टैंड, माता दरवाजा, पुराना गोहाना अड्डा, दिल्ली दरवाजा, सुभाष रोड व अंबेडकर चौक आदि क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था के बारे में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।