उपायुक्त सचिन गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया
यूनिफेस्ट 2025 में छाई गीत-संगीत-नृत्य-नाटक-दृश्य-संचार कौशल की बहार।
रोहतक, गिरीश सैनी। गीत-संगीत-नृत्य-नाटक-दृश्य-संचार कौशल की बहार एमडीयू में जारी इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल यूनिफेस्ट 2025 में देखने को मिली। दूसरे दिन, बतौर विशिष्ट अतिथि रोहतक के उपायुक्त सचिन गुप्ता आईएएस और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने शिरकत की। उपायुक्त सचिन गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए इन एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के जरिए अपने व्यक्तित्व विकास का रास्ता प्रशस्त करने का आह्वान किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत भी मौजूद रहे।
राधाकृष्णन सभागार में मंचित नाटकों में भाव प्रवण अभिनय, नाटकीय पल तथा प्रभावी सामाजिक संदेश देखने को मिला। कला इवेंट्स में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रतिभागियों ने हैंगिंग डेकोरेटिव्स बनाए तथा कोलाज में लैंड स्केप और पोट्रेट बनाकर सृजनशीलता का प्रदर्शन किया। प्रातः कालीन सत्र में प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग तथा मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में भाग लिया।
स्वराज सदन में पाश्चात्य संगीत, एकल गायन तथा वादन की धूम रही। साहित्यिक इवेंट्स में काव्य पाठ (हरियाणवी तथा पंजाबी) तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, डिप्टी डीन प्रो. सोनू तथा निदेशक युवा कल्याण डॉ प्रताप राठी के संयोजन और समन्वयन में यूनिफेस्ट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का समापन 13 नवंबर को होगा।
Girish Saini 

