डीसी सचिन गुप्ता ने विद्यार्थियों को डिजिटल व वित्तीय रूप से भी साक्षर करने के निर्देश दिए।

जल्द तैयार होगी महम की विकास योजना।

डीसी सचिन गुप्ता ने विद्यार्थियों को डिजिटल व वित्तीय रूप से भी साक्षर करने के निर्देश दिए।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कॉलेजों व आईटीआई के प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि वे विद्यार्थियों को उनके परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ-साथ डिजिटल रूप से भी साक्षर करने का काम करें।

 

उपायुक्त ने कॉलेजों और आईटीआई के प्राचार्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल रूप से साक्षर होने के उपरांत विद्यार्थी डिजिटल दुनिया को सुरक्षित और सशक्त तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से साक्षर करने के साथ-साथ वित्तीय रूप से भी साक्षर करना होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज केवल शैक्षणिक डिग्री देने का माध्यम न बनाकर विद्यार्थियों को रोजगार देने व उन्हें सशक्त बनाने का प्लेटफॉर्म बने। उन्होंने विद्यार्थियों की अंतर कालेज खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए योजना बनाने के भी निर्देश दिए।

 

जिला योजनाकार विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने महम का डेवलपमेंट प्लान बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हाईवे के साथ कंट्रोल एरिया का प्रपोजल बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी व हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, डीटीपी सुमनदीप सहित विभिन्न कॉलेजों व आईटीआई के प्राचार्य मौजूद थे।