डीसी ने पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनसेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उपमंडलाधीशों को कार्यालयों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने रोहतक, महम व सांपला के उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनसेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कार्यालयों की नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए है। यह निर्देश जनहित, पारदर्शिता एवं जवाबदेही को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अपने कार्यालयों के साथ-साथ अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करने बारे दिए गए है।
उपायुक्त द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अधिकारी निरीक्षणों के दौरान कर्मचारियों की समयबद्ध उपस्थिति, कार्यालय परिसर की स्वच्छता, निर्धारित नियमों एवं प्रक्रियाओं का अनुपालन, कार्य में पारदर्शिता तथा सेवा वितरण की गुणवत्ता की विशेष रूप से समीक्षा करेंगे। साथ ही आवश्यक औपचारिकताओं एवं व्यवस्थाओं में पाई जाने वाली कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने की हिदायत दी गई है। इनका उद्देश्य कार्यालयी कार्यप्रणाली में सुधार लाना, सेवा वितरण को प्रभावी बनाना तथा नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक सुविधा प्रदान करना है।
उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कार्यालय निरीक्षण या निर्धारित जनसुनवाई के दौरान जनता से नियमित संवाद हो, जिससे उनकी समस्याओं की पहचान, रोकथाम एवं त्वरित समाधान संभव हो सके। शिकायतों के निवारण में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Girish Saini 

