डीसी ने मंडियों में स्वच्छता, आधारभूत ढांचे का उन्नयन व रबी सीजन की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

पंचायतों के साथ समन्वय कर पर्याप्त स्थान चिन्हित किया जाएगा।

डीसी ने मंडियों में स्वच्छता, आधारभूत ढांचे का उन्नयन व रबी सीजन की पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने धान खरीद सीजन के दौरान की गई खरीद की समीक्षा की तथा आगामी रबी (गेहूं) खरीद सीजन की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए। सरकारी खरीद एजेंसियों व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने सभी मुख्य मंडियों एवं सब-यार्डों में स्वच्छता, मरम्मत तथा आधारभूत ढांचे के उन्नयन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सडक़ों, शेडों, ड्रेनेज व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की मरम्मत व रखरखाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि रबी सीजन के दौरान किसानों एवं खरीद एजेंसियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जोर दिया कि सभी मुख्य मंडियों को पूर्ण रूप से अपग्रेड किया जाए तथा अपेक्षित गेहूं आवक को संभालने के लिए जहां आवश्यकता हो, वहां सब-यार्डों को अग्रिम रूप से तैयार कर क्रियाशील किया जाए।

उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत विभाग के साथ समन्वय कर पांच खरीद केंद्रों - किलोई, सांघी, मदीना, लाखनमाजरा एवं काहनौर - में सुचारू खरीद संचालन के लिए पर्याप्त एवं उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी सीजन के लिए भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करने तथा सभी सहायक व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त ने मंडी समितियों के सचिवों को मंडियों में चल रहे मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों की कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट्स, आंतरिक सडक़ें, शेड एवं अन्य सुविधाओं की आवश्यकता अनुसार मरम्मत या उन्नयन, स्थानीय नई अनाज मंडी में नव निर्मित शेड के नीचे एक मंच (स्टेज) निर्माण के निर्देश दिए, ताकि इसका उपयोग आधिकारिक एवं जनसामान्य कार्यक्रमों के लिए किया जा सके। अनाज एवं सब्जी मंडियों में संचालित अटल किसान मजदूर कैंटीनों के प्रभावी संचालन को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में डीडीपीओ राजपाल चहल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक वरिंदर सिंह, हरियाणा राज्य भंडारण निगम के जिला प्रबंधक रोहताश दहिया, हैफेड के जिला प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, रोहतक मार्केट कमेटी के सचिव दीपक लोहचब, महम मार्केट कमेटी के सचिव डॉ. दीपक कुमार, सांपला मार्केट कमेटी की सचिव सविता सैनी, एचएसएएमबी के उप-मंडल अभियंता राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।