डीसी ने हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों को सौंपी शहर की जिम्मेदारी

संबंधित अधिकारी अलॉट किए गए क्षेत्रों में स्वच्छता व अन्य सुविधाओं की करेंगे निगरानी।

डीसी ने हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों को सौंपी शहर की जिम्मेदारी

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई की निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र अलॉट किए गए है, जहां संबंधित अधिकारियों द्वारा सफाई अभियान को गति देने के अलावा जल निकासी, पेयजल सप्लाई, सडक़ सुरक्षा व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। नगर निगम के आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा को शहरी क्षेत्र तथा जिला परिषद के सीईओ को ग्रामीण क्षेत्र का ऑवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

 

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत एडीसी नरेंद्र कुमार को नगर निगम के वार्ड नं. 2, 3, 4, 16 व 17, रोहतक सहकारी चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग को वार्ड नं. 1 व 22, आरटीए सचिव विरेंद्र सिंह ढुल को वार्ड नं. 20 व 21, नगराधीश अंकित कुमार को वार्ड नं. 5, 6, 7 व 8, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम को वार्ड नं. 12, 13, 14 व 15, हरियाणा परिवहन के जीएम विपिन कुमार को वार्ड नं. 9, 10 व 11 तथा डीआरओ प्रमोद चहल को वार्ड नं. 18 व 19 अलॉट किए गए है।

 

जारी आदेशों के तहत रोहतक ग्रामीण क्षेत्र के लिए रोहतक खंड के बीडीपीओ, कलानौर नगर पालिका क्षेत्र में कलानौर के नायब तहसीलदार / तहसीलदार, कलानौर खंड के लिए कलानौर के बीडीपीओ, महम नगर पालिका में महम के नायब तहसीलदार / तहसीलदार, महम खंड के लिए महम के बीडीपीओ, लाखनमाजरा खंड के लिए लाखनमाजरा के बीडीपीओ, सांपला नगर पालिका क्षेत्र में सांपला के नायब तहसीलदार व तहसीलदार तथा सांपला खंड के लिए सांपला के बीडीपीओ को जिम्मेवारियां सौंपी गई है।

 

जारी आदेशों के तहत नोडल अधिकारियों को उन्हें अलॉट किए गए क्षेत्रों में फील्ड विजिट कर स्वच्छता अभियान व अन्य सुविधाओं की निगरानी करनी होगी। सांपला के बीडीपीओ का पदभार ग्रहण करने तक जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को सांपला खंड का नोडल अधिकारी लगाया गया है। रोहतक, महम व सांपला के उपमंडलाधीश नगर पालिका का कम से कम एक वार्ड एवं एक गांव प्रतिदिन आवश्यक रूप से चेक करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागों व एजेंसियों को निर्देश दिए है कि वे कार्य से पूर्व एवं कार्य के उपरांत के फोटो प्रतिदिन रिपोर्ट के साथ संलग्न करें। कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।