उपायुक्त ने समाधान शिविर की शिकायतों के मौके पर निपटारे के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की गई तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र उचित निपटारे के निर्देश दिए गए।
आरटीए सचिव विरेंद्र सिंह ढुल एवं नगराधीश अंकित कुमार ने परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालयों पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
इस दौरान महम के बीडीपीओ मुकुल दहिया, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता गगन पांडे, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, कृषि उप निदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह, सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, एलडीएम महाबीर प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।