उपायुक्त ने हेल्थ यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को मृत्यु प्रमाण पत्र की त्रुटि शीघ्र दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए

अब तक जारी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए समिति गठित।

उपायुक्त ने हेल्थ यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को मृत्यु प्रमाण पत्र की त्रुटि शीघ्र दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्थानीय शिवाजी कॉलोनी निवासी रजनी बाला की शिकायत के संदर्भ में विवि द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में दर्ज त्रुटि को शीघ्र दुरुस्त करवायें। उन्होंने कहा कि विवि ऐसे सर्टिफिकेट जारी करते समय सावधानी बरतें ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो।


उपायुक्त सचिन गुप्ता जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में महम के विधायक बलराम दांगी, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र  कुमार, एएसपी वाईवीआर शशि शेखर, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल सहित प्रशासनिक उच्च अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने शिकायत की सुनवाई के दौरान विवि द्वारा अब तक जारी किए गए सर्टिफिकेट की जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, एएसपी तथा विवि के निदेशक की समिति गठित करने के निर्देश दिए।


उपायुक्त ने इस्माइला निवासी राजू सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के निदेशक को निर्देश दिए कि वे जांच रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। उन्होंने स्थानीय गांधी नगर निवासी राजरानी की शिकायत की सुनवाई के दौरान एएसपी वाईवीआर शशि शेखर से कहा कि वे झज्जर पुलिस के साथ तालमेल करें तथा विसरा जांच रिपोर्ट शीघ्र मंगवाने के लिए कार्रवाई करें। उन्होंने एएसपी को इस मामले की जांच करने को भी कहा।


भैणी महाराजपुर की सरपंच दर्शना देवी की शिकायत की सुनवाई करते हुए उपायुक्त ने महम के उपमंडलाधीश को निर्देश दिए कि वे आज मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने एनएचएआई के संबंधित परियोजना निदेशक की बैठक से अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

उपायुक्त ने स्थानीय शिवाजी कॉलोनी निवासी सतीश कुमार की शिकायत की सुनवाई करते हुए जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त तथा जिला राजस्व अधिकारी की जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए।

स्थानीय कायस्थान मोहल्ला निवासी नरेश की शिकायत की सुनवाई करते हुए उन्होंने रोहतक के उपमंडलाधीश को इस मामले की सुनवाई करने को कहा। बालंद ग्राम वासियों की शिकायत की सुनवाई के दौरान उपायुक्त ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में पेपर मिल के धुएं के सैंपल लें।

 

इस दौरान सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर, रोहतक सहकारी चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, यूएचबीवीएन के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल, जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता शिवराज, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल सहित समिति के मनोनीत सदस्य तथा संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।