उपायुक्त ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एकल विंडो प्रणाली के तहत कार्य करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने रोहतक जिले के अंतर्गत आने वाले सभी उपमंडल अधिकारियों को बाढ़ बचाव व जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एकल विंडो प्रणाली के तहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत बाढ़ व जलभराव की शिकायतों का निपटान अपने स्तर पर एकल विंडो प्रणाली के तहत करेंगे। इसके अलावा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को भी बाढ़ व जलभराव की शिकायतों के निपटान के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों की कमेटी बनाकर जल निकासी के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भी शहरी क्षेत्र में जलभराव होने की संभावना वाले स्थानों को चिन्हित कर पंप सेट लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि तुरंत जल निकासी की जा सके।