उपायुक्त ने सीईटी परीक्षा को आयोग की एसओपी के अनुसार संपन्न कराने के निर्देश दिए

ड्यूटी में कोताही करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई।

उपायुक्त ने सीईटी परीक्षा को आयोग की एसओपी के अनुसार संपन्न कराने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सामान्य पात्रता परीक्षा-2025 की परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की हिदायतों अनुसार 26 व 27 जुलाई को दोनों शिफ्टों में आयोजित होने वाली परीक्षा को पारदर्शी तरीके से समुचित ढंग से संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक एवं इनविजिलेटर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके परीक्षा केंद्र से किसी भी स्थिति में प्रश्न पत्र आउट न हो पाए।


उपायुक्त ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जा रही सामान्य पात्रता परीक्षा की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित बैठक में दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक एवं इनविजिलेटर सामान्य पात्रता परीक्षा को आयोग द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम अर्थात एसओपी के अनुसार संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है। परीक्षा के समय हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का एक-एक समन्वयक प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहेगा।


उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सामान्य पात्रता परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण ली गई है। जिला प्रशासन द्वारा इस परीक्षा को नकल रहित व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए 35 डयूटी मजिस्ट्रेट / फ्लाईंग स्कवैड अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक व आयोग के समन्वयक संबंधित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करें। यदि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का तंग रास्ता हो तो पुलिस को सूचित करें ताकि वे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए समय पर कदम उठा सके।


अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीईटी के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन सामान्य पात्रता परीक्षा 2025 को पारदर्शी व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के प्रति पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ड्यूटी पर तैनात कोई भी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र अधीक्षक आयोग द्वारा जारी एसओपी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो।


एएसपी शशि शेखर ने कहा कि पुलिस द्वारा परीक्षा केंद्र की सुरक्षा, परिवहन व्यवस्था, पार्किंग के अलावा प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं वितरित करने एवं नियंत्रण कक्ष में जमा करवाने के दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा परीक्षा से एक दिन पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों की गहन जांच पड़ताल की जाएगी। पुलिस द्वारा एक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल के 10 जवान तैनात किए जाएंगे। यदि एक भवन में दो परीक्षा केंद्र स्थापित है तो ऐसे परीक्षा केंद्र में पुलिस बल के 15 जवान तैनात होंगे।  


बैठक में सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, उपमंडलाधीश आशीष कुमार एवं मुकुंद तंवर, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, रोडवेज के जीएम विपिन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक सहित सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के जिला समन्वयक व परीक्षा केंद्र समन्वयक आदि मौजूद रहे।