उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के 14 व 17 सितंबर के कार्यक्रमों के लिए समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए
14 सितंबर को सीएम सैनी शिक्षण संस्था के समारोह में आएंगे।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 14 सितंबर को रोहतक शहर में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए समय पर सभी तैयारियां व प्रबंध करना सुनिश्चित करें। अधिकारी आज से ही समारोह की तैयारियां शुरू करें।
उपायुक्त सचिन गुप्ता नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार के साथ प्रशासन के उच्च अधिकारियों व विभागाध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 14 सितंबर को स्थानीय सैनी शिक्षण संस्था के समारोह में शिरकत करेंगे। सभी संबंधित अधिकारी इस समारोह की तैयारियों को गंभीरता के साथ समय पर पूर्ण करें।
उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस समारोह के मुख्य मंच की व्यवस्था की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह के लिए स्थानीय पुलिस लाइन में हेलीपेड भी विभाग द्वारा तैयार करवाया जाए। रोहतक के उपमंडलाधीश इस कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य मंच पर बैठने के प्रबंध करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम की लाइव कवरेज के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाए, ताकि कार्यक्रम का निर्बाध रूप से प्रसारण किया जा सके।
उपायुक्त ने समारोह में अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए शौचालय के प्रबंध, पुलिस द्वारा समारोह के दौरान वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन, समारोह में साउंड सर्विस की गुणवत्ता की जांच के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 17 सितंबर को जिला में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में संबंधित विभागों द्वारा उन्हें सौंपी गई ड्यूटी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए निर्धारित समय तक सभी तैयारियां पूर्ण करवाए। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को को जिम्मेदारी सौंपी। मुख्यमंत्री 17 सितंबर को स्थानीय नई अनाज मंडी में भगवान विश्वकर्मा जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
इस दौरान एएसपी वाईवीआर शशि शेखर एवं प्रतीक अग्रावल, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, रोहतक सहकारी चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग, आरटीए सचिव विरेंद्र सिंह ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, डीडीपीओ राजपाल चहल, डीआरओ प्रमोद चहल सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम को लेकर बुधवार सायं उपायुक्त सचिन गुप्ता व जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। सैनी एजुकेशन सोसायटी के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सचिन गुप्ता व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने संस्था के पदाधिकारियों को मंच, वीआईपी पार्किंग, पब्लिक पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। दोनों अधिकारियों ने अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, एएसपी वाईवीआर शशि शेखर व प्रतीक अग्रावल, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।