उपायुक्त ने पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम की बधाई दी

उपायुक्त ने पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम की बधाई दी

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने गांव घुसकानी स्थित पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। विद्यालय का 10वीं व 12वीं कक्षा का बोर्ड परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कक्षा 12वीं का औसत परिणाम 77 प्रतिशत तथा 10वीं कक्षा में औसत परिणाम 71 प्रतिशत रहा है।


कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में लक्ष्य 93.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, निहारिका 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे तथा कीर्ति 91.8 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। कला संकाय से प्रियंका यादव 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, रक्षित 91.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा रॉकी 88.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

 

वहीं, दसवीं में संयम 93.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अनुष्का शर्मा 93.3 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा राखी 92 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य राजेश गुप्ता व उप- प्राचार्य फिरोज खां ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।