गांव बहु जमालपुर में पोषण पखवाडा के तहत बेटी जन्मोत्सव आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के मार्गदर्शन में रोहतक खंड के गांव बहु जमालपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण पखवाडा और बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने शिरकत की। रोहतक ग्रामीण की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू यादव भी उपस्थित रही।
जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने कहा कि इस उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कुपोषण को समाप्त करना और समाज के संवेदनशील वर्गों के लिए पोषण के परिणामों में सुधार लाना है। उन्होंने बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू यादव ने कहा कि यह पखवाड़ा पूरे उपमंडल में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से मनाया जायेगा।
सुपरवाइजर नैन्सी ने कहा कि इस वर्ष पोषण पखवाड़े के तहत जीवन के पहले 1000 दिनों के दौरान पोषण की भूमिका, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी मॉड्यूल के प्रति जागरूकता तथा घर-घर जाकर पोषण शिक्षा व समुदाय सहभागिता इस अभियान का मुख्य हिस्सा है।
Girish Saini 

