एमएससी कंप्यूटर साइंस व बीटेक आठवें सेमेस्टर के पेपर की तारीख बदली
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की एमएससी कंप्यूटर साइंस एनईपी स्कीम के पेपर डिस्क्रीट मैथेमेटिकल स्ट्रक्चर्स तथा एमएससी कंप्यूटर साइंस एंड डाटा साइंस मशीन लर्निंग एनईपी स्कीम के पेपर स्टैटिसटिक्स फॉर डाटा साइंस की परीक्षा अब 10 जनवरी को तथा बीटेक आठवें सेमेस्टर जी-स्कीम के पेपर पावर सिस्टम स्टेबिलिटी की परीक्षा 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि उपरोक्त पेपरों के परीक्षा केन्द्र व आयोजन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
