14 से 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा ग्राहक पखवाड़ा
रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की रोहतक जिला इकाई की एक मासिक बैठक स्थानीय संघ कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक नरेश कुमार वर्मा ने की।
उन्होंने बताया कि बैठक में 14 से 31 दिसंबर तक मनाए जाने वाले ग्राहक पखवाड़े की रूपरेखा तैयार की गई। इसके अलावा, साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों पर भी चर्चा की गई। बैठक में श्यामसुंदर गांधी, गगन, अनिल, विजय, धर्मवीर, जगबीर, भाग सिंह, जगदीप, नरेश, जोगिंदर मौजूद रहे। अंत में जिला संयोजक ने आभार प्रकट किया।
Girish Saini 


