हरियाणा दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव 1 नवंबर को

एडीसी नरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश।

हरियाणा दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव 1 नवंबर को

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में एक नवंबर को हरियाणा सरकार द्वारा सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणवी लोक कलाओं और परंपराओं से ओतप्रोत जिला स्तरीय समारोह में जिलेभर से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी रहेगी। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा हरियाणा दिवस पर सांस्कृतिक उत्सव मनाने का उद्देश्य हरियाणा की समृद्ध लोक संस्कृति, परंपरा और लोक कलाओं को बढ़ावा देना है। समारोह में विवि, महाविद्यालयों और स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी संस्कृति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

एडीसी ने बताया कि हरियाणा दिवस पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि, राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष शिरकत करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वचुर्अल माध्यम से प्रसारण जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में दिखाया जाएगा। इस दौरान सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद, रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, मंडलायुक्त के ओएसडी शुभम, डीडीपीओ राजपाल चहल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।