मडूटा प्रधान का ताज लगातार सातवीं बार डॉ. विकास सिवाच के सिर पर सजा

प्रतिद्वंदी डॉ. अनुराग खटकड़ को 60 वोटों से हराया।

मडूटा प्रधान का ताज लगातार सातवीं बार डॉ. विकास सिवाच के सिर पर सजा

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (मडूटा) के वीरवार को हुए वार्षिक चुनाव में डॉ. विकास सिवाच लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करते हुए प्रधान बने। इस चुनाव में डॉ. विकास सिवाच ने अपने प्रतिद्वंदी डॉ. अनुराग खटकड़ को 60 वोटों से हराया।

निर्वाचन अधिकारी प्रो. विनय मलिक ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि मडूटा प्रधान पद के लिए कुल 309 वोट पड़े, जिनमें से तीन वोट रद्द हो गए। डॉ. विकास सिवाच को 183 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी डॉ. अनुराग खटकड़ को 123 वोट प्राप्त हुए। सचिव पद के लिए पड़े कुल 309 वोट में से चार वोट रद्द हुए। सचिव पद पर डॉ. महेंद्र  ने 165 मत प्राप्त करते हुए विजयी प्राप्त की, जबकि उनके प्रतिद्वंदी डॉ. सोनू को 140 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए डॉ. जगबीर नरवाल 172 वोट प्राप्त कर विजयी रहे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी डॉ. हरि मोहन को 132 वोट मिले।

कार्यकारी समिति सदस्य के लिए डॉ. एकता नरवाल, अरुण कुमार हुड्डा, डॉ. कमलदीप, डॉ. हरकेश सहरावत, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. ऋतु, डॉ. कर्मवीर श्योकंद व डॉ. कपिल मल्होत्रा चुने गए।