पुरानी आईटीआई रामलीला में उमड़ रही नागरिकों की भीड़

पुरानी आईटीआई रामलीला में उमड़ रही नागरिकों की भीड़

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में शुक्रवार को पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल, डा. मनोज गोयल, लखपत सिंह बल्हारा, झज्जर बार एसोसिएशन के प्रधान श्याम सुन्दर गोयल ने मुख्य संरक्षक व समाज सेवी राजेश जैन का मौजूदगी में फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने हनुमान की संगीतमय महाआरती की।

पांचवे दिन सीता स्वयंवर, परशुराम-लक्ष्मण संवाद का सुंदर मंचन किया गया। रामलीला महोत्सव में लगातार शहरवासियों की भीड़ उमड़ रही है। खाने पीने के स्टाल और अन्य वस्तुएं लोगों को लुभा रही है। कमेटी पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को मोतियों की माला, बैज, पटका, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान सुभाष तायल, शंकर लाल मित्तल, राजीव जैन, राकेश खुराना, रमेश रोहिल्ला, रामकुमार पंचाल, सन्नी निझावन, शीतल, योगेश, वरूण शर्मा, उमा गोयल, संतोष, आशा गर्ग सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।