क्रिकेटर अदिति को किया स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा की उभरती युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को एमडीयू द्वारा खेल क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। एमडीयू खेल विभाग की ओर से नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में कुलपति प्रो.राजबीर सिंह ने अदिति को सम्मानित करते हुए कहा कि हरियाणा की इस बेटी ने बहुत ही कम उम्र में कई उपलब्धियां हासिल कर राज्य की अनेक बेटियों के लिए मिसाल पेश की है।
कुलपति ने कहा कि एमडीयू ऐसी होनहार खिलाड़ियों की कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर पढ़ाई और हॉस्टल निशुल्क करने को लेकर लगातार काम कर रहा है। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. शरणजीत कौर ने कहा कि जब अदिति जैसी बेटियां खेल ही नहीं किसी भी फील्ड में बेहतर करती हैं, तो समाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। खेल निदेशिका डा.शकुंतला बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा की ऐसी बेटियों पर सभी को नाज होता है।
मूल रुप से सोनीपत के दुभेटा गांव की निवासी अदिति ने स्कूल स्तर की शुरुआती पढ़ाई खानपुर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल से की है। वह इस समय चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में दसवीं की छात्रा है। साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की प्रतिष्ठित सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही हैं। इस एकेडमी में दाखिला पाने वाली अदिति श्योराण पहली महिला क्रिकेटर भी है। नेशनल स्कूल लेवल पर अदिति अंडर-19 चंडीगढ़ गर्ल्स क्रिकेट टीम की सबसे युवा कप्तान भी रही हैं। अदिति की खेल उपलब्धियों के लिए चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से 15 अगस्त 2025 को स्टेट अवार्ड से नवाजा जा चुका है। हरियाणा सरकार ने भी 26 जनवरी 2025 को सोनीपत में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
Girish Saini 

