हिंदू कॉलेज में क्रिकेट टी-20 मैच टीम लायंस के नाम
संदीप बने मैन ऑफ द मैच।
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के खेल परिसर में सभी स्टाफ सदस्यों की दो टीमों (एलएन टाइगर्स व एलएन लायंस) के बीच क्रिकेट का टी-20 मैच खेला गया।
एलएन टाइगर्स टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और पहली पारी की शुरुआत की। इस मैच में 20 ओवर में टीम लायंस 105 रन बनाकर विजयी रही। मैन ऑफ द मैच का खिताब संदीप को मिला।
मंच संचालन डॉ चित्रा शर्मा, डॉ सुमन, डॉ सीमा, डॉ प्रवीण व कमलेश ने किया। अंपायर की भूमिका छात्र योगेश व स्कोरर की भूमिका छात्र विश्वास ने निभाई। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विजेता टीम को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट हमें अनुशासन, समर्पण और मित्रता सिखाता है ।
Girish Saini 

