मतदाता जागरूकता के लिए प्रशासन व मीडिया के बीच क्रिकेट मैच 21 अप्रैल को: उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 21 अप्रैल को प्रात: 7 बजे जिला प्रशासन व मीडिया कर्मियों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि क्रिकेट मैच के लिए झज्जर रोड स्थित रेड बॉल क्रिकेट मैदान का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच 20-20 ओवर का होगा। जिला प्रशासन की ओर से टीम में प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे, जबकि मीडिया की टीम में विभिन्न संस्थाओं के मीडियाकर्मी शामिल होंगे।
Girish Saini 

