पार्षद जनसेवा व विकास में न रहने दें कोई कमीः शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा
कहा, योजनाओं को धरातल पर लागू कराने के सूत्रधार होते हैं पार्षद।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने रोहतक के नवनिर्वाचित पार्षदों का आह्वान करते हुए कहा है कि वे जन सेवा व विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी न रहने दें। शिक्षामंत्री महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट (रजि.) रोहतक द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में नव निर्वाचित मेयर व सभी नगर पार्षदों को सम्मानित भी किया गया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पार्षदों का यह नैतिक दायित्व है कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ काम करें और जन सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों में आराम की आदत नहीं होनी चाहिए और जनता की सेवा के लिए आलस को त्यागना होगा। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाकर नगर को न केवल सुंदर रूप दें बल्कि विकास तथा मानवता को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए अच्छी योजना बनानी होगी, जिनसे नगर निगम की आय के साधन बढ़ सके। नगर पार्षदों को सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि देश की छोटी से छोटी योजना को धरातल पर लागू करने के सूत्रधार नगर पार्षद व सरपंच ही होते हैं।
शिक्षा मंत्री ने पार्षदों को विकास के मामले में आपस में न उलझने की नसीहत भी दी। वैश्य समाज की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके उन्होंने दूसरे समाज के लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम से एयरपोर्ट बनाया गया है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को करेंगे। उन्होंने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग ले और सकारात्मकता के साथ अपनी भूमिका को लगातार जारी रखें। उन्होंने इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट (रजि.) रोहतक को 11 लाख रूपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।
नगर निगम के मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने कहा कि सुंदरता व हरियाली के मामले में रोहतक को इंदौर से कम नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व पार्षदों के सहयोग से नगर का तेजी से विकास व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार महाराजा अग्रसेन के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर रोहतक शहर में पार्किंग, सामुदायिक केंद्र व चौक का निर्माण करवाया गया है। ट्रस्ट की ओर से लोकेश जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान हरियाणा भाजपा के कोषाध्यक्ष अजय बंसल, ईश्वर सिंघल, एलपीएस बोसार्ड की निदेशक समृद्धि जैन, पार्षद अंजू सैनी, सुरेश किराड़, कपिल नागपाल, मुक्ता नागपाल, डिम्पल जैन, प्रवीन कौशिक, अनिता मिगलानी, कंचन खुराना, नीरा भटनागर सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।