केंद्रीय मंत्री के जन्मदिन पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया निगम पार्षद अंजू सैनी ने

रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय आवास और शहरी मामले, बिजली मंत्री, और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्थानीय दिल्ली रोड पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में रोहतक नगर निगम के वार्ड नं. 8 की पार्षद अंजू सैनी ने शिरकत की। उन्होंने बैज लगाकर रक्तदाताओं के प्रयास की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया।
निगम पार्षद अंजू सैनी ने रक्तदान को अत्यंत पुण्य का कार्य बताया और कहा कि दान किया गया रक्त बिना किसी धर्म, जाति, अमीर-गरीब के भेदभाव के जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के काम आता है। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करें।