शैक्षणिक-उद्योग संबंध मजबूत करने के लिए जीजेयू में कॉर्प कनेक्ट वीक आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने -कॉर्प कनेक्ट वीक नामक पहल का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य शैक्षणिक-उद्योग संबंध को मजबूत करना और छात्रों को वास्तविक कॉर्पोरेट परिवेश से परिचित कराना था। ये कार्यक्रम इंडस्ट्री इंटरेक्शन क्लब और कंपनी कनेक्ट कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कुल 47 छात्रों और 25 संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की पहल न केवल छात्रों को व्यावहारिक अनुभव और पेशेवर आत्मविश्वास प्रदान करने में मदद करती है, बल्कि कॉर्पोरेट क्षेत्र के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने कहा कि विवि निरंतर जुड़ाव, अनुभवात्मक शिक्षण के अवसरों और सहयोगात्मक पहलों के माध्यम से शिक्षा जगत और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
निदेशक प्लेसमेंट डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान, प्रतिभागियों ने रोहतक, बहादुरगढ़, सोनीपत, मानेसर, बावल, भिवाड़ी, धारूहेड़ा, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, पलवल, फरीदाबाद और बद्दी सहित 12 प्रमुख औद्योगिक स्थानों की 70 से अधिक कंपनियों का दौरा किया और औद्योगिक संचालन और व्यावसायिक प्रथाओं की जानकारी प्राप्त की।
Girish Saini 

