दोआबा कॉलेज में विश्व प्रर्यावरण दिवस पर मालियों को कोरोना सुरक्षा किट प्रदान 

दोआबा कॉलेज में विश्व प्रर्यावरण दिवस पर मालियों को कोरोना सुरक्षा किट प्रदान 
दोआबा कॉलेज में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व स्टॉफ मालियों को सम्मानित करते हुए।

जालन्धर: दोआबा कॉलेज में विश्व प्रर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व स्टॉफ ने कॉलेज में विभिन्न मैडीसिनल पौधों का रोपण किया। इसके साथ ही कॉलेज कैम्पस में हरियाली, मैडीसिनल एवं सजावटी पौधों का रोपण और साज संभाल करने वाले मालियों को कोरोना सुरक्षा किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौतरलब है कि दोआबा कॉलेज 21 एकड़ में फैला हुआ शहर के सबसे ग्रीन कैम्पस में से एक है। जो कि विद्यार्थियों को पढऩे व ज्ञान प्राप्त करने का उम्मदा माहौल प्रदान करता है। इस कैम्पस में बोटैनिकल गार्डन भी बनाया गया है जिसमें दुर्लभ पौधे और वर्मीकम्पोस्ट युनिट भी स्थापित किया गया। 

इस अवसर पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2021-2030 को ईकोसिस्टम रैस्ट्रोरेशन दशक घोषित किया है। जिसका सलोगन रिइमेजिन, रिक्रिऐट व रेस्ट्रोर रखा गया है ताकि धरती के ईकोसिस्टम की हो रही दुर्दशा को रिवर्स किया जा सके। इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. संदीप चाहल-स्टॉफ सैक्रटरी, डा. दलजीत सिंह- ज्योग्राफी विभागध्यक्ष व प्रो. मनजिंदर सूद उरस्थित रहे।