एलुमनाई इंटरेक्शन प्रोग्राम के आयोजन के लिए समन्वयकों की बैठक आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एलुमनाई रिलेशन्स विभाग विभागीय तथा विश्वविद्यालय स्तर पर एलुमनाई इंटरेक्शन प्रोग्राम का आयोजन करेगा। विशेष रूप से विश्वविद्यालय विभागों से सन् 1998 में पास आउट विद्यार्थियों की रजत जयंती भी मनाई जाएगी।
इस आशय का निर्णय शुक्रवार को एमडीयू विभागीय एलुमनाई समन्वयकों की बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता निदेशक एलुमनाई रिलेशन्स प्रो. शालिनी सिंह ने की। एलुमनाई रिलेशन्स परामर्शदाता प्रो. वीके कौशिक बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा एलुमनाई को एलुमनाई संगठन से जोड़ने, आजीवन सदस्यता संख्या बढ़ाने, एलुमनाई को विश्वविद्यालय की विकास यात्रा से जोड़ने आदि बारे गहन मंथन किया गया। बैठक में एमडीयू परिसर में आई एम प्राउड टू बी एमडीयू एलुमनाई सेल्फ पाइंट सृजित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। विभागीय एलुमनाई समन्वयकों ने बैठक में अपने इनपुट्स दिए।
Girish Saini 

