सहकारिता मंत्री ने कुम्हार/प्रजापत समाज के 11 परिवारों को वितरित किए पात्रता प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीः डॉ. अरविंद शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के सहकारिता, निर्वाचन, कारागार, पर्यटन एवं विरासत मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने प्रजापति समाज के उत्थान व कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र को लागू करने की दिशा में कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने भिवानी में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर की गई घोषणा को अमलीजामा पहना दिया है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा कुम्हार/प्रजापत समाज के परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरण के जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। इसके उपरांत उन्होंने 11 पात्र परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा माटी कला बोर्ड का गठन करके मिट्टी से बर्तन व कलात्मक वस्तुओं आदि का निर्माण करने वालों को प्रोत्साहन दिया है। हरियाणा में पिछड़े वर्गों के लिए क्रीमीलेयर की आय सीमा पहले 6 लाख रुपये वार्षिक थी, जिसे बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है। पंचायती राज संस्थाओं में इन्हें 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। पिछड़े वर्गों के उत्थान व कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है। पिछड़े वर्ग के बीपीएल परिवारों की बेटी की शादी पर 51 हजार रुपये की शगुन राशि दी जाती है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रजापति समाज के लिए आज का यह दिन सिर्फ योजनाओं और प्रमाण पत्रों का दिन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि यह पात्रता प्रमाण पत्र आपके लिए कई अवसरों के दरवाजे खोलेगा। प्रजापत समाज की विकसित और आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
सहकारिता मंत्री ने इस दौरान 11 लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए, जिनमें रामधारी, महाबीर, सुशीला, रोशनी, मेनपाल, राजीव, रोशनी, कृष्ण, बाला, मनोज व गीता शामिल है। इसके अलावा जिले के 17 गांवों के 571 लाभार्थियों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोहताश, मुकुल दहिया, रोहन दहिया, एसईपीओ सुधीर, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा सहित भाजपा पदाधिकारी व प्रजापत समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।