स्वच्छ रोहतक मुहिम में सहकारी बैंक ने की पहल
बजरंग भवन से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तक सफाई की जिम्मेदारी ली।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन व नगर निगम की स्वच्छ रोहतक मुहिम में योगदान देते हुए रोहतक केंद्रीय सहकारी बैंक ने स्थानीय बजरंग भवन से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा तक सफाई की जिम्मेदारी ली है। बैंक द्वारा इसके तहत एक ट्रैक्टर ट्रॉली व पांच सफाई कर्मचारी इस क्षेत्र के लिए समर्पित किए जाएंगे।
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक व निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत के साथ एक बैठक में बैंक के चेयरमैन हरीश कौशिक, महाप्रबंधक छैलूराम ने यह पहल की। इस दौरान शहर के सभी दुकानदारों व संस्थानों से अपील की गई कि वे अपनी दुकानों व संस्थानों में कूड़ेदान रखें और कूड़ा नगर निगम के कूड़ा उठान वाहन में ही डालें।