सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 77वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

विभिन्न महापुरुषों एवं राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 77वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 76 वर्ष पूर्व 1950 में लागू हुए संविधान से भारत विश्व का सबसे बड़ा संप्रभुता संपन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य बना तथा इसी दिन से संविधान से नागरिकों को न्याय, स्वतंत्रता व समानता की मौलिक अधिकार प्राप्त हुये।

 

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत जिला वासियों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने शहर के विभिन्न चौक पर पहुंचकर विभिन्न महापुरुषों को पुष्प अर्पित किये तथा मदवि स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं परेड कमांडर रविंद्र कुमार के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली। उन्होंने कार्यक्रम में वीर नारियों, शहीदों के परिजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया।


सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने संविधान सभा के सभी सदस्यों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता, डिजिटल गवर्नेंस, आत्मनिर्भर भारत और समावेशी विकास इसके प्रमुख उदाहरण हैं।

 

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण उपब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों के कल्याण, किसानों की आय बढ़ाने, गरीबों को आवास, बुजुर्गों-विधवाओं-दिव्यांगों को पेंशन, तथा पारदर्शी शासन के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां फलों एवं सब्जियों की पूरी आपूर्ति श्रृंखला तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने के प्रयास जारी है। मेरा पानी-मेरी विरासत योजना क्रियान्वित की जा रही है। औद्योगिक विकास को गति देने के लिए एक ही छत के नीचे लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है।


विरासत एवं पर्यटन मंत्री ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 8 लाख 63 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में अब तक तीन किस्तों में 441 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है। प्रदेश के 994 गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण योजना को नये रूप में क्रियान्वित किया गया है। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन से प्रदेश में लिंगानुपात 923 तक पहुंच गया है।

 

कारागार मंत्री ने सभी नागरिकों से संविधान के प्रति निष्ठावान रहते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया तथा वर्ष 2047 तक विकसित भारत-विकसित हरियाणा के निर्माण में सहभागिता निभाने का संकल्प दिलाया। डॉ. अरविंद शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह में वीर नारियों व आपातकाल में जेल में यातनाएं सहने वालों को सम्मानित किया गया। इन वीर नारियों में राजबाला देवी, इंद्रावती, सरोज देवी, राजपति, शांति, मुन्नी देवी, सुलेखा, सोना देवी, बाला देवी, सोनू, ओमपति, छोटो देवी, धनपति, आशा देवी, शांति देवी, सत्यवती देवी, इंद्रावती, भगवानी, सुमन, इश्वंती, अनीता, कविता, बरफो देवी, मीनाक्षी, सुनीता, बबली, सुनीता देवी, कमलेश, सुशीला, शकुंतला, अन्नू, इंदू शर्मा, शांति, धर्मकौर, बीरमती, सुदेश, रामरती, सावित्री, संतरा, राजपति व धनपति शामिल है।

 

इनके अलावा विभिन्न विभागों, शिक्षा, खेल व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 अन्य महानुभावों को भी सम्मानित किया गया। इनमें पीएसआई मनजीत, सुखपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई सन्नी, सीआईडी उप निरीक्षक पदक कुमार, सेवादार निधि नांदल, सहायक देवेंद्र कुमार, सहकारी चीनी मिल के मुख्य लेखाधिकारी आनंद सिंह, कार्यकारी अभियंता मनजीत दहिया, भैंसरू खुर्द निवासी अंकित, कोच भावना सैनी, डॉ. निर्मल गुगनानी, अशोक पसरीजा, पीजीटी भारती, डीपीई जितेंद्र वर्मा, डॉ. महेश, जिहान, धर्मेंद्र गुगनानी, नरेश गुप्ता, बसंत जैन, अनीता बुधवार व गोविंद राम सिंगल शामिल है। महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि परेड में शामिल पुलिस कर्मियों को तीन दिन का अवकाश, कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का एक दिन का अवकाश तथा प्रतिभागी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा।

 

डॉ. अरविंद शर्मा ने परेड में प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली टुकडिय़ों को सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर हरियाणा पुलिस पुरुष टुकड़ी, द्वितीय स्थान पर एनसीसी ब्वॉयज तथा तृतीय स्थान पर स्काउट एंड गाइड गर्ल्स की टुकड़ी रही। झांकियों में भाली आनंदपुर स्थित सहकारी चीनी मिल की झांकी प्रथम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की झांकी द्वितीय तथा आईटीआई रोहतक की झांकी तृतीय स्थान पर ही।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सहकारी चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग ने डॉ. अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को कार्यक्रम में ध्वज फहराने का स्मृति चित्र भेंट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।


जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने भाजपा कार्यालय में ध्वज फहराया। उन्होंने कार्यालय के समीप ही गौशाला जाकर गायों को चारा व गुड खिलाया। इसके उपरांत उन्होंने भिवानी रोड स्थित जन सेवा संस्थान परिसर में भी ध्वज फहराया।


इस दौरान रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सिमरदीप सिंह, उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया, सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान, उपायुक्त की धर्मपत्नी हेना सुखना, एएसपी वाईवीआर शशि शेखर, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, आरटीए सचिव वीरेंद्र सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, रोहतक सहकारी चीनी मिल की एमडी श्वेता सुहाग, महम चीनी मिल के एमडी मुकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडी शुभम, सीएमओ डॉ. रमेश चंद्र, डीआरओ प्रमोद चहल,डीडीपीओ राजपाल चहल, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर खरक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।