अनाज मंडी में फसल खरीद का जायजा लेने पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की चार पहलों के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय समारोह के उपरांत उपायुक्त सचिन गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नई अनाज मंडी पहुंचकर फसल खरीद का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर किसानों तथा आढ़तियों से संवाद किया तथा मौके पर फसल की ढेरियों से नमी मापक यंत्र से फसल की नमी भी जांची। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के निर्देश दिए है। जिला प्रशासन के माध्यम से मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है तथा सभी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे अपनी फसलों को सुखाकर व साफ करके मंडियों में लाए ताकि फसल बिक्री में कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि किसान फसल अवशेषों का उचित प्रबंध करें तथा फसल अवशेषों को आग न लगाए। उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रदेश में हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी का कार्य जारी है। संबंधित किसानों द्वारा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर फसलों को हुए नुकसान का दावा किया गया है। सरकार द्वारा गिरदावरी कार्य पूर्ण होने के उपरांत किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।